भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
सोमवार देर शाम सूर्य मंदिर भवनाथपुर के प्रांगण में आयोजित भवनाथपुर व्यवसायिक संघ के कार्यक्रम में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव पहुंचे। जहां सूर्य मंदिर में अपना मत्था टेका।
इसके बाद भवनाथपुर व्यवसायिक संघ के सदस्यों के द्वारा फूल माला एवं शॉल देकर सम्मानित किया ।भवनाथपुर व्यवसायिक संघ अध्यक्ष नीतीश कुमार सचिव नवल किशोर प्रसाद सहित अन्य व्यवसायी ने भवनाथपुर से संबंधित समस्या को ध्यान में रखते हुए 7 सूत्री मांग पत्र मंत्री मिथिलेश ठाकुर को सौंपा ।
भवनाथपुर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने समस्या को अवगत कराते हुए कहा कि सत्र 2013-14 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह तत्कालीन विधायक अनंत प्रताप देव के उपस्थिति में प्रस्तावित 1320 मेगा वाट पावर प्लांट का शिलान्यास किया गया था जो चालू नहीं हो पाया जिसे पहल कर चालू कराया जाए, इसके अलावा औद्योगिक कॉरिडोर बनाकर भवनाथपुर क्षेत्र का विकास किया जाए, बस स्टैंड, कोल्ड स्टोरेज, फुटपाथ दुकानदार को स्थायी स्थान, बाजार समिति में दुकान निर्माण तथा भवनाथपुर सुंदरीकरण स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी लगाया जाए
इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि तकनीकी कारण एवं उदासीनता के कारण पावर प्लांट का कार्य नहीं हो पाया है , रांची जाने के पश्चात मुख्यमंत्री से बात कर इस पर पहल करूंगा साथ ही बताया कि मेरे पहल से ही औद्योगिक कॉरिडोर का कार्य हो रहा था लेकिन केंद्र सरकार ने संसाधन और व्यवस्था नहीं होने का कारण बताकर खारिज कर दिया इस पर मैं फिर से प्रस्ताव भेजूंगा
कोल्ड स्टोरेज , बस स्टैंड, बाजार समिति से भवन निर्माण सहित अन्य मांगों पर माननीय मंत्री ने इसे विधायक का काम बताया और कहा कि यह क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता का परिणाम है फिर भी इस मामले पर पहल करेंगे और पूरा करने की कोशिश करेंगे
इस कार्यक्रम में भवनाथपुर व्यवसायिक संघ सचिव नवल किशोर प्रसाद, वेदप्रकाश आर्य , राकेश चंद्रवंशी, दुर्गेश गुप्ता , सुनील सेठ, नंदू विश्वकर्मा राजेश्वर गुप्ता, देवेंद्र विश्वकर्मा, अवध बिहारी, मोहम्मद काजीम, पप्पू अंसारी निरंजन गुप्ता , कृष्णा गुप्ता, शशि भूषण शर्मा, सुनील मेहता, सुनील गुप्ता, सहित लोग सामील थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728