धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड कार्यालय परिसर के कुड़ेदान मे प्रखंड अंतर्गत गनियारीकला पंचायत के बिसुनिया गांव के एक आदिवासी ग्रामीण द्वारा विगत दिनो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे दिया गया आवेदन शनिवार को कुड़ेदान मे मिला है। इसका खुलासा स्वयं ग्रामीण ने किया है। उक्त आवेदन के संबंध मे हुई कार्यवाई के बारे जानने वह लगातार प्रखंड कार्यालय आया था। आपको बता दें राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा सभी कार्यक्रम मे बार-बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे जिक्र कर यह बताना की जो ग्रामीण कभी अपने घर गांव और टोले से निकलकर प्रखंड कार्यालय मे अपनी समस्याओ को अधिकारियों को बताने मे संकोच करते थे उनके लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हुआ है और ग्रामीणो ने काफी संख्या मे आवेदन दिए है और कार्यावाई भी निरंतर हो रहा है. लेकिन सीएम के इस निर्देश को धुरकी प्रखंड कार्यालय मे रत्तीभर भी ख्याल रखा नही गया है. ग्रामीण रामचंद्र सिंह ने बताया की उसने गनियारीकला पंचायत सचिवालय मे आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे केसीसी के लिए आवेदन दिया था, और उक्त आवेदन को पुरी तरह से तैयार कर दिया गया था, और वह कभी-कभी प्रखंड कार्यालय मे अपने दिए गए आवेदन के संबंध मे जानकारी लेने आते थे, तो उन्होने स्वयं अपने आवेदन को कुड़ेदान मे देखकर वह दुखी हुए. उन्होने बताया की अब वह इस आवदेन को लेकर उपायुक्त को देंगे और बताएंगे की धुरकी प्रखंड मे सभी अधिकारी कर्मी दिए गए आवेदन अथवा सरकार के दिशा-निर्देश का पालन नही करते हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया की मामले की जानकारी प्राप्त हुई है संबंधित प्रखंड कर्मी से पूछताछ की जा रही है दोषी पाए जाने पर उक्त कर्मी पर करवाई की जाएगी।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726