धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
वन विभाग परिसर में मंगलवार को प्रखंड के सभी पंचायत स्वयंसेवक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष लवकुश प्रजापति के अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य रूप से राजभवन रांची के समीप विगत तीन महीने से चल रहे आंदोलन को तेज करने और संघ की मजबूती पर चर्चा किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार हमारे संघ की मांगे पूरी नही करती तब तक कोई भी स्वयंसेवक आवास का काम नही करे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्वयं सेवक अपनी मांग को लेकर एकजुट हैं। जरूरत पड़ेगी तो रांची राज भवन पर भी जाकर हम लोग अपने संघ के समर्थन में खड़ा होंगे।
इस बैठक मे स्वयं सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश राम, मीडिया प्रभारी सुभाष कुमार, सचिव, मुनिलाल, चंदन कुमार, चंदा देवी, गीता कुमारी, कुंटल प्रजापति, जुगेश कुमार काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।
Advertisement