भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव ने की। बैठक मे अधिकारियों ने सभी पूजा पंडाल के कमिटियों और लोगों से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण से संपन्न करने की अपील की। बैठक में सीओ रमाशंकर श्रीवास्तव ने लोगो से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया। पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार ने उपस्थित पूजा कमिटी के सदस्यों से सरकार के गाईड लाईन के अनुसार पूजा मनाने की अपील की तथा उन्होंने सभी पूजा पंडालो में अश्लील गाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी पूजा कमिटी अपने अपने वालिंटियर को कार्ड निर्गत करें तथा नवरात्र पर्व के दौरान किसी प्रकार के अपवाहो पर ध्यान नही दे। कहा कि किसी प्रकार की भ्रामक खबर मिलने पर तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दे। वहीँ थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक का पोस्ट को शेयर न करें जिससे कि विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके। कहा कि विर्सजन के दौरान डीजे पर अश्लील गाने नहीं बजायेंगे और शाम 6 बजे तक मूर्ति विर्सजन करने का सख्त निर्देश दिया। कहां शरारती तत्व पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी, किसी प्रकार की आप पर ध्यान नहीं देने कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही।बैठक में प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा कमिटी के लोगों ने भाग लिया तथा कमिटि के लोगों ने अपनी अपनी बातें एवं समस्या को लिखित रूप में रखा। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी वरुण बिहारी ने की। बैठक में एसआई विजय शंकर राय, एएसआई अभिमन्यु सिंह, प्रभु मेहता, मुनेश्वर राम विरोधी, फिलिप टोपनो, प्रमुख शोभा देवी, सीआई विभूति नारायण सिंह, उपप्रमुख पिंटू टोपनो, पूर्व 20सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना किशोर, चपरी मुखिया शैलेश चौबे, सिंदुरिया मुखिया नंदलाल पाठक, भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी, अनिल चौबे, धनंजय साह, उदय गुप्ता, उपमुखिया समलेश रावत,राजेश्वर पासवान, बीडीसी चंदन, शकील अहमद, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, राजमोहन यादव, अख्तर अंसारी, निरंजन पाठक, संतोष यादव, शंभू सेठ, पप्पू पासवान, विजय सिंह, वेद प्रकाश आर्य, खदेरन बैठा. बैठा, जमरूद्दीन अंसारी, रहीम अंसारी,रवि पाल, संतोष चंद्रवंशी, सुनील यादव, माखन राम, सरजू राम, जनक राम सहित लोग उपस्थित थे।
Advertisement