रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
प्रखंड के सिलीदाग पंचायत में नन्हकू राम के घर से सीताराम सिंह के घर तक दो लाख इक्कीस हजार के लागत से सड़क का शिलान्यास मुखिया अनीता देवी ने पूजा पाठ कर शुरू किया गया.इस अवसर मुखिया अनीता देवी ने कहा कि यह सड़क के निर्माण के होने से आम ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी.कहा की बरसात के दिनों में यहां पर अक्सर कीचड़ हो जाया करता था जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.इस रास्ते के बन जाने से सभी को आने जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगा.मुखिया ने कहा कि पंचायत के चहुमुखी विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रही हूं.जिसका नतीजा आपके सामने है.कहा की सरकार की योजना का लाभ हर किसी को मिलें इसके लिए मैं प्रयासरत हूं. मौके पर वार्ड सदस्य शैलेंद्र सिंह,पंचायत स्वयंसेवक प्रदीप मेहता,दीपक सिंह,मानिक सिंह,श्रीधर सिंह, दशरथ राम,नागेंद्र कुमार सिंह, वासुदेव चौधरी,संजय राम,मनीष कुमार,राजदेव राम,दुलारी देवी, ममता देवी,रूकमणि देवी सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349786
Views Today : 5
Total views : 503269