रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को सीओ सह बीडीओ बासुदेव राय के उपस्थिति में संपंन्न हुई।मौके पर प्रमुख करुणा सोनी की ने सरकारी राशन गोदाम से राशन चोरी होने का मामला उठाया।करुणा सोनी ने कहा कि राशन की चोरी हो जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नही होना संदेह को उत्पन्न कर रहा।जबकि यह मामला आम चर्चा है। बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारी,पदाधिकारी या प्रतिनिधि के उपस्थित नही रहने से करुणा सोनी सहीत सभी सदस्यों ने नाराजी जाहीर करते हुए नियमाकूल कार्रवाई की मांग किया है साथ ही घर के उपर से गुजरें हाई टेंसन तार को हटाने की मांग को प्रमुखता से रखा।बैठक में उपस्थित मड़वनिया मुखिया ने प्राथमिक विद्यालय कोरगा में अतिरिक्त शिक्षक नियुक्ती की मांग किया।जबकि कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पांडेय ने पंचायत के सिद्धी टोला,वियार टोला आंगनबाडी केंद्र की स्थापना कराने तथा भागोडीह के बीडीसी कविता विश्वकर्मा ने मुरली टोला में आंगनबाडी केंद्र के छत ढलाई कराए जाने का मामला उठाया।मौके पर सीओ सह बीडीओ बासुदेव राय ने कहा कि सदस्यों के द्वारा बैठक में लाए गए प्रस्ताव को संबंधित विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा वही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी,कर्मी के विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
Advertisement