धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड स्थित डाक बंगला परिसर में मंगलवार को जेएमएम कार्यकर्ताओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव व जेएमएम प्रखंड प्रवक्ता रामाधार राम सहित अन्य जेएमएम नेता मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही पर जमकर प्रहार किया गया। कहा कि विधायक भानु प्रताप शाही क्षेत्र में झूठा शिलान्यास कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। विधायक के इस कारनामे को जनता समझ रही है। कहा कि राज्य सरकार की कार्यों को देखकर विपक्ष हताश है। सभी वर्गों जे लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन हो रहा है।युद्ध स्तर पर विकास कार्य क्षेत्र में धरातल पर उतर रहा है। लेकिन इसका श्रेय लेने के लिए विधायक अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जबकि सच्चाई है कि झामुमो कार्यकर्ता क्षेत्र की जनसमस्याओं को सूचीबद्ध कर सरकार से योजनाओं को स्वीकृति दिलाते हैं। स्वीकृत होने के बाद विधायक क्षेत्र में आकर शिलान्यास करते है। कार्यकर्ताओं ने विधायक को जनता को गुमराह बंद करने की चेतावनी दिया। विधायक कहते है की बालचौरा पुल का कार्य जेएमएम नेताओ द्वारा रोका गया था, लेकिन इस पुल स्वीकृति मिला ही नही था। सिर्फ चुनाव जीतने के लिए विधायक पुल का झूठा शिलान्यास किए थे। यदि स्वीकृती मिल जाता तो निश्चित रूप से पूल का कार्य पूर्ण होता।
इस दौरान दौरान शैलेश यादव, उमेश राम, राजनाथ यादव, रविंदर यादव, जमुनाथ कोरवा सहित अन्य जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 0
Total Users : 349722
Views Today :
Total views : 503171