रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
प्रखंड के भंवरी गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकान को अन्य दुकानों से टैग करने के कारण कार्डधारीयों को 6 माह से राशन नहीं मिल पा रहा है। सरस्वती महिला समूह पहले पीडीएस दुकान का संचालन करता था। सरस्वती महिला समूह के डीलर मालती देवी को दिसंबर में सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड के बाद डिलर रामदयाल साहू से इस राशन दुकान को टैग कर दिया गया। सस्पेंड से पूर्व सरस्वती समूह पर लाभुकों ने दो माह का राशन नही देने का आरोप लगाया था। डीलर रामदयाल साहू पर भी अगस्त से नवंबर तक का राशन अंगूठा लगाने के बाद भी नही देने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाने के बाद इस गांव का पीडीएस दुकान भंवरी गांव डीलर प्रदीप सिंह के यहां टैग कर दिया गया। ग्रामीणों ने प्रदीप सिंह से नवंबर का राशन मांगा, तो प्रदीप सिंह ने भी राशन देने से इनकार करते हुए कहा कि इस माह का खदान मेरे द्वारा नही उठाव किया गया है। आपके पूर्व डीलर के पास राशन बकाया था इसलिए आप सब राशन उन्हीं से मांगिये। राशन को लेकर ग्रामीणों का सब्र टूटने लगा है। इसे लेकर लाभुकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शंभु प्रसाद गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और कहा कि पूर्व में जिस दुकानदार के पास भी राशन बकाया है, वे जल्द से जल्द राशन को वितरण करें अन्यथा दोनों डीलरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement