रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा ने जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा को आवेदन देकर पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय कोरगा व जुडवनिया में एक -एक सहायक अध्यापकों का प्रतिनियोजन करने की मांग की है। दिये गए आवेदन में मुखिया ने लिखा है कि उक्त दोनों विद्यालयों में केवल एक- एक सहायक अध्यापक कार्यरत है। विद्यालय प्रभार में होने के कारण उक्त सहायक अध्यापक भी प्रायःविभागीय कार्य से बाहर रहते है। जिस कारण उक्त दोनों विद्यालयो में शिक्षण कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है। विदित हो कि नव प्रावि कोरगा में 148 एवं जुडवनिया में128 बच्चे नामांकित है। मुखिया ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल उक्त दोनों विद्यालयों में एक- एक सहायक अध्यापकों का प्रतिनियोजन करने की मांग की है। जिस पर डीएसइ ने विधि सम्मत करवाई का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि मुखिया ने मंगलवार को सम्पन्न हुई पंचायत समिति की बैठक में भी उक्त मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
Advertisement