विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
उत्पाद अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अवर निरीक्षक बिक्रम कुमार साह ने विसुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में अवैध महुआ शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया।
छापेमारी में पिपरीकला गांव के बाजार टोला निवासी नन्दू भुइया, बिकास भुइया व मंदिस भुइया के घर से लगभग दो क्विंटल जावा महुआ व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया। जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। वही अवर निरीक्षक बिक्रम कुमार साह ने बताया कि इन तीनो व्यक्तियों के घर से लगभग 40 लीटर महुआ शराब भी बरामद की गयी है। इन लोगो के ऊपर उत्पाद अधिनियम की धारा 47/A के तहत फरार अभियोग पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जारही है।
वही उत्पाद विभाग की इस कार्यवाई से अवैध महुआ शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
Advertisement







Users Today : 5
Total Users : 349727
Views Today : 5
Total views : 503176