श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
प्रखंड क्षेत्र के कोलझींकि में बनने वाले पीसीसी सड़क और जल नल योजना का शिलान्यास विधायक भानू प्रताप शाही ने किया। 2 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से जल नल योजना के तहत 1050 घरों में पानी पहुंचाया जाएगा। वहीं 30 लाख रुपए की लागत से गांव के मेन रोड से उपस्वास्थ्य केंद्र तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है। शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को सबोधित करते हुए विधायक ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर मे शुद्ध पेयजल नल से पहुंचाने का संकल्प लिया है। उसी के तहत कोलझींकि में भी हर घरों को अब नल से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर वर्ग के लोगों का विकास कर रही है। आज भारत विकास के मामले में काफी तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की हेमंत सरकार जनविरोधी सरकार है। पूरी सरकार भ्र्ष्टाचार में डूबी है। अपराधियों को संरक्षण देने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। सरकार में हत्या व लूट के ताहिर अंसारी जैसे आरोपीयों को भी हथियार का लाइसेंस देने का काम किया जा रहा है। वहीं विधायक ने पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता के वोट लेकर क्षेत्र की जगह अपने गढ़ का विकास पूर्व विधायक ने किया। जबकि उन्होंने कोलझींकि में बिजली, सड़क, स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र बनवाने का काम किया है। चुनाव में फिर से ऐसे लोग गुमराह करने आएंगे लेकिन जनता को सही गलत का चयन काफी सोच समझकर करना पड़ेगा। कार्यक्रम को भाजपा नेता लक्ष्मण राम और पूर्व उपप्रमुख नारद प्रजापति ने किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष विकाश पांडेय, कुमार कनिष्क, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, लाल मोहन यादव, भाजयुमो अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, मुखिया सुनीता देवी, सुरेंद्र बैठा, अनिल पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement