भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
भवनाथपुर खरौंधी मुख्य मार्ग पर जिरहुल्ला मोड़ के समीप मंगलवार की शाम दो बाईको के बीच हुई आमने सामने की भीषण टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में मृत युवक का नाम खरौंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनी गाँव के चिरैयाटांड टोला निवासी ऋषि कुमार प्रजापति पिता जवाहिर प्रजापति है। वहीँ घायलों में मृत युवक की माँ कबूतरी देवी तथा रंका थाना क्षेत्र के दुधवल जून निवासी रामचंद्र सिंह 31 वर्ष पिता रामवतार सिंह का नाम शामिल है। दोनों घायलों को 108 नामक सरकारी एम्बुलेंस से ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया, यहाँ आयुष चिकित्सक अभिनित विश्वास ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना के एएसआई मुनेश्वर राम बिरोधी पुलिस बल के अस्पताल पहुंचे तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजवाया। जानकारी के अनुसार ऋषि प्रजापति अपनी माँ कबूतरी देवी का ईलाज कराने भवनाथपुर आया हुआ था, ईलाज कराने के बाद वह अपनी माँ को बाइक पर बैठाकर मंगलवार के शाम तीन बजे के करीब अपने घर चंदनी चिरैयाटांड़ लौट रहा था, जबकि रामचंद्र सिंह अपनी बाईक से खरौंधी की ओर से अ रहा था। तभी भवनाथपुर खरौधी मुख्य मार्ग पर जिरहुल्ला मोड़ के समीप तेज रफ्तार दोनों बाईक की आमने सामने की जोरदार टक्कर होने से ऋषि प्रजापति की मौत हो गई, जबकि उसकी माँ और दूसरे बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाईक को जब्त कर थाना ले आये।
Advertisement