भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
विधायक प्रतिनिधि (पंसस) चन्दन कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित अबूआ आवास योजना राज्य के पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सरदर्द साबित हो रहा है।पंचायत प्रतिनिधियों को जनता का कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ रहा है। विधायक प्रतिनिधि चन्दन ने इस संबंध में उपायुक्त को पत्राचार किया है। उपायुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में लगभग दस हजार योग लोगों का नाम अबूआ आवास सूची हेतु तैयार किया गया था। जिस में से सात हजार लोगों का नाम रिजेक्टेड सूची में डाल दिया गया। जिस से अधिकतर योग, निराश्रित , आपदा प्रभावित, गरीब लोगों अबूआ आवास सूची से वंचित रह गए हैं। अबूआ आवास सूची से वंचित लोग इतने आक्रोशित हैं कि उनके कोपभाजन का सीकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को होना पड़ रहा है।
इसके अलावा प्रखण्ड में पीएम आवास, अम्बेडकर आवास भी कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण बन्द है।
विधायक प्रतिनिधि चन्दन ने ग्रामीणों का नाम रिजेक्टेड सूची से हटाते हुए अबूआ आवास सूची में जोड़ने की मांग किए हैं। ताकि गरीबों को आवास का लाभ मिल सके।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 349253
Views Today : 49
Total views : 502478