धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
सुखलदरी वाटर फाॅल मे मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को भव्य मेला का आयोजन होने से पहले सुखलदरी वाटर फाॅल परिसर के नीचे और उपर तथा मार्गों का निरीक्षण शनिवार को थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी ने किया है. थाना प्रभारी ने सूखलदरी वाटर फाॅल का निरीक्षण करने के बाद बताया की 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर यहां पर भव्य मेला का आयोजन होता है, तथा वर्ष के शुरुआत मे सबसे पहला पर्व मकर संक्रांति होता है और इस पर्व मे सपरिवार श्रद्धालु हजारों की संख्या मे कनहर नदी मे स्नान करने के बाद दही चुड़े का प्रसाद ग्रहण करते हैं. वहीं श्रद्धालुओ छत्तीसगढ ,उत्तरप्रदेश तथा बिहार सहित अन्य जगहों से मेले मे उत्साह के साथ घुमने आते हैं, और सुखलदरी वाटर फाॅल के प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम दृश्य का अवलोकन भी करते हैं. थाना प्रभारी ने कहा की इस वर्ष भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सूखलदरी वाटर फाॅल से एक किलोमीटर की दूरी पर नो इंट्री का बैरियर लगाया जाएगा और पर्याप्त मात्रा मे पुलिस सुरक्षाबल तैनात रहेंगे. वहीं थाना प्रभारी ने बताया की बाहर से आने वाले सभी पर्यटकों की तमाम सुरक्षा के लिए धुरकी पुलिस प्रसाशन सुखलदरी वाटर फाॅल मे विधी व्यवस्था संधारण के लिए तैनात रहेंगे. मेला समिति भी इस दिन काफी सक्रिय रहती है भूले भटके लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से मिलवाती है. तथा दर्जनों समिति के सदस्य मेला में विधि व्यवस्था के लिए सक्रिय रहते है
Advertisement






Users Today : 22
Total Users : 350115
Views Today : 23
Total views : 503718