विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के महुली खुर्द निवासी सहायक अध्यापक सुधीर पांडे उम्र 45 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत पर सभी शिक्षकों ने आरोपी को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
शिक्षक की शव शनिवार सुबह घर आते ही एक झलक पाने के लिए शिक्षकों औरसुभचिंतको का काफी भीड़ लग गयी।
Advertisement
जानकारी के अनुसार सुधीर पांडेय प्रत्येक दिन की तरह बीते शुक्रवार की शाम को भी विशुनपुरा-नगर उंटारी मुख्य मार्ग पर टहलने के लिए कमता गांव स्थित पेट्रोल पंप की तरफ निकले थे.
घर वापसी के दौरान पीछे से एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दिया.
टक्कर मार कर चालक अपने मोटर साइकल घटना स्थल पर छोड़ वहाँ से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर विशुनपुरा पुलिस ने मोटर साइकिल को जप्त कर थाने ले गयी.
वहीं दुर्घटना में घायल सुधीर पांडेय की गंभीर स्थिति को देख परिजनों द्वारा ईलाज के लिए गढ़वा ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने स्थिति को बिगड़ते देख बेहतर इलाज के लिये राँची रेफर कर दिया. राँची जाने के क्रम में रास्ते में हीं उनकी मौत हो गयी. मृतक की माथे में गंभीर चोट आयी थी.
इसके बाद मृतक का शव शनिवार सुबह घर आते ही पूरा गांव गमगीन हो गया. प्रखंड के सभी शिक्षकों एवम ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गयी. जिसके बाद मृतक का दाह संस्कार बांकी नदी के तट पर किया गया.
उनके निधन पर प्रखंड के सभी स्कूलों में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गयी.
पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव भी घर पहुँच कर परिजनों को सांत्वना दी.
वही घटना को लेकर प्रखंड के सभी शिक्षको ने संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव के नेतृत्व में विशुनपुरा थाना पहुच कर थाना प्रभारी से बाईक दुर्घटना में सामिल आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.
मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, मुखिया ददन सिंह, नवल किशोर गुप्ता, बीडीसी भारदूल चंद्रवंशी, सुनील यादव, प्रमोद सिंह, उज्ज्वल नारायण सिंह,अजित पांडे पांडेय, प्रवीण पांडेय, सुबोध द्विवेदी, मेराज अंसारी, अशोक मेहता, प्रताप यादव, चंदन मेहता, संजय गुप्ता सहित प्रखंड के सभी सहायक शिक्षक मौजूद थे.
Advertisement