विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
मकर संक्रांति पर मुख्यालय के प्रसिद्ध घटवारिया घाट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में भव्य मेला का आयोजन किया गया।
मकर संक्रांति पर लोग तिल का मिष्ठान खाने की परंपरा के तहत दही, चुरा, तिलकुट, तिलवा खाने के साथ मेले का लुप्त उठाते नजर आए।
घटवारिया बाबा मेला कमिटी के संयोजक रविन्द्र मिश्र ने बताया कि मेले को लेकर संपूर्ण ब्यवस्था की गयी है. दवनकारा कीर्तन मंडली के द्वारा हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है।

Advertisement
इस घाट पर लोगो को प्राकृतिक छटा से भरपूर अद्भुत सौंदर्य देखने को मिल रहा है. चारो ओर से पहाड़ी वन सम्पदा से घिरा यह क्षेत्र कुछ समय के लिए कश्मीर की वादियों की याद दिलाता है।

वही घटवारिया बाबा कमिटी के द्वारा मेला के शुभ अवसर पर लगभग 1000 फिट उच्ची कोसियारा पहाड़ी की सबसे उच्ची चोटी पर भगवा ध्वज लहराया गया

वही इस जगह से पूरब की ओर कुछ ही दूरी पर बुड़ुकुवा नाला का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. जहाँ लोगो का कहना है कि तपती धूप में भी नाला में पानी पहाड़ी से निकलती रहती है।

Advertisement
विशुनपुरा प्रखंड के यह क्षेत्र काफी मनमोहक वादियों से भरा पड़ा है. वही मेले में लोगो की भीड़ देखने को मिल रही है. जहाँ युवक युतियों के अलावा बच्चे बुजुर्ग भी मेले का आनंद उठाते देखे गये। वही मेले में विधी ब्यवस्था को लेकर पुलिस बल लगे हुए है।

Advertisement
इस मेले को लेकर घटवारिया बाबा शिव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राजबली चन्द्रवँशी, सचिव अनिल चन्द्रवँशी, कोषाध्यक्ष हीरा शर्मा, अजय प्रसाद गुप्ता, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, ललन गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, शम्भु चन्द्रवँशी, छुनु ठाकुर, जगदीस त्यागी, शिवनाथ वैठा, श्यामशुन्दर वैठा, इंदल विश्वकर्मा, हिमांशु ठाकुर, तुलसी शर्मा, ज्वाला मेहता, जितेंद्र गुप्ता सहित कई लोग व्यवस्था में लगे हुये थे।
Advertisement






Users Today : 13
Total Users : 349233
Views Today : 14
Total views : 502428