धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
गढ़वा जिले के प्रसिद्ध कर्पूरी ठाकुर पर्यटन स्थल सुखलदरी जल प्रपात पर मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। मेला में झारखंड छत्तीसगढ़ के अलावा उतर प्रदेश सहित बिहार के पर्यटक पचास हजार से भी अधिक संख्या में पहुंचे और मेला में आनंद लिए तथा सुखलदरी जल प्रपात में स्नान कर पास में ही स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर चूड़ा लाई तिलकुट दही सहित अन्य सामग्री का सेवन किया वही सुखलदरी जल प्रपात में पर्यटक मनोरम दृश्य प्राकृतिक छटा के साथ सुखलदरी झरना को घंटो देर तक अवलोकन किया तथा पर्यटक अपने फोन में तस्वीर कैद करने में मशहूर दिखे सुखलदरी का मेला एक वर्ष से घर परिवार नाते रिश्तेदार से पिछड़े लोगो के लिए एक मेला स्थल मिलन के रूप में भी प्रचलित है ,मेले में आने के लिए लोग सहज ही आकर्षित होते है मेले में बने नियंत्रण कक्ष में स्थानीय समिति के द्वारा भूले भटके बच्चों को उनके अभिभावकों तक पहुंचाया गया मेले में लोग की भीड़ सुबह से ही शाम बनी रही सुखलदरी झरना देखने के लिए पर्यटकों की काफी संख्या भीड़ उमड़ी सुबह से ही लोग मेला देखने के लिए आना जाना प्रारम्भ हो गया था धुरकी मुख्य मार्ग में वाहन का आवागमन सुबह से ही तेज हो गई थी सुखलादरी जल प्रपात तक पहुंचने के लिए रास्ते में घंटो देर तक जाम की स्थिति बनी रही,मेला लगने से लोग काफी उत्साहित दिखे और मेला में जमकर सामग्री का खरीदारी किए
इधर मेला व भीड़ को देखते हुवे धुरकी थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी अपने दल बल के साथ लगातार मेला स्थल पर नजर बनाए देखे गए
Advertisement