श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
सेल टाइम ऑफिस के समीप एक महिल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शौच के लिए गए स्थानीय लोगों ने टाइम ऑफिस के समीप पेड़ के नीचे महिला को मृत अवस्था में देखा। जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या के लोग घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी लेते देखे गए। वहीं घटना की सूचना पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक दल बल के साथ मौके पर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं घटना स्थल पर पुलिस ने बारीकी से एक एक एंगल की जांच कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि सेल टाइम ऑफिस के पास स्थित एक पेड़ के नीचे एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ही पहलू की जांच कर रही है। मौत के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही होगा।
Advertisement








Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467