विसुनपुरा (गढ़वा)/राजु सिंह
प्रखंड में बीती मंगलवार की रात अचानक आयी तेज आंधी तूफान में सैकड़ो पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गये।
तेज तूफान के साथ हल्की बारिश में बज्रपात होने से दो गाय की मौत हो गयी।
तूफान में दर्जनों पोल तार टूट कर बिखर गया। साथ ही कई घरों के सीट तूफान में उड़ गये।
तेज आंधी तूफान में विशुनपुरा पँचायत के संध्या, चिरइया टाँड़, करचा, सखुवाह में भारी नुकसान हुआ है।
Advertisement
विशुनपुरा निवासी बिरझन राम के पक्का मकान पर शीशम के पेड़ गिरने से मकान छतिग्रस्त हो गया है। घर मे रखे सामग्री को भी काफी नुकसान हुआ है।
इसी गांव के नन्दकिशोर राम के घर पर लगे सीट उड़ गया. घर के दीवार छतिग्रस्त हो गया है. और उनकी एक गाय की बज्रपात से मौत हो गयी है.
वजी तेज आंधी में विशुनपुरा निवासी राजा राम के घर पर लगा सीट उड़ कर गायब हो गया।
Advertisement
वही संध्या गांव निवासी रविंद्र मेहता के एक गाय की बज्रपात से मौत हो गयी है. बताया कि पेड़ के नीचे गाय बंधी हुयी थी. अचानक हल्की बारिश में तेज चमक होने से गाय की मौत हो गयी है.
साथ ही संध्या गांव निवासी राम आशीष मेहता के खपड़ैल मकान पर विशाल आम का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया है. पेड़ गिरने से बड़ी नुकसान हुआ है. मकान में लगे बास, बल्ली, खपड़ा काफी छतिग्रस्त हो गया है. घर के दीवार में कयी जगह दरार हो गयी है।
Advertisement
तेज आंधी तूफान में संध्या एवम चिरइया टाँड़ में दर्जनों पोल टूट कर गिर गया है. पोल टूट जाने से तार सड़क पर बिखरा पड़ा है. प्रखंड में लगभग 24 घँटे से बिजली आपूर्ति बाधित है.
वही विशुनपुरा-बरडीहा सड़क पर संध्या गांव के समीप कयी पेड़ टूट कर गिर जाने से यातायात बाधित है।
आस पास सहित शादी समारोह में जा रहे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही विशुनपुरा-बंशीधर नगर मुख्य सड़क पर कमता गांव के समीप पेड़ टूट कर गिर गया है. जिस कारण छोटी बड़ी वाहनों को यातयात में परेशानी हो रही है. अभी तक सड़क से पेड़ को नही को नही हटाया गया है।
Advertisement
वही कोचेया गांव स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के ऑफिस रूम के ऊपर लगे 30 सोलर प्लेट तेज आंधी में उड़ कर गिर जाने से छतिग्रस्त हो गया है.
आंधी तूफान में आम एवम महुआ के पेड़ में लगे फल झड़ गये है.
Advertisement