श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
प्रखंड क्षेत्र के भोजपुर गढ़ में झामुमो द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं के अलावे 300 युवाओं ने झामुमो ज्वाइन किया। सभी को पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी और युवा नेता दीपक प्रताप देव ने पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। झामुमो में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में भवनाथपुर भाजपा के सुनील मेहता, अनिल गुप्ता,भोजपुर गांव से उदय शर्मा, कधवन गांव से भाजपा कार्यकर्ता इजरायल अंसारी, केतार से आनन्द गुप्ता सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।
इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा की हेमंत सोरेन के विजन और झामुमो की विचारधारा से प्रेरित होकर इतनी संख्या में युवा आज शामिल हुए हैं। सभी का पार्टी में स्वागत है। झामुमो की पैठ हर वर्ग में बढ़ती जा रही है। सभी को मान सम्मान दिलाने का काम वे करेंगे। उन्होंने कहा की स्थानीय विधायक युवाओं को छलने का काम किया है। युवाओं के सहारे चुनाव जीतने के बाद युवाओं की जगह अपनी विकाश में लगे रहे। आज युवा विधायक के क्रियाकलापों से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। विधायक ने हर वर्ग को छलने का काम किया है।
ताहिर अंसारी ने कहा की विधायक झूठा वादा और युवाओं को सपने दिखाकर सत्ता प्राप्त कर लिया। लेकिन चुनाव जीतने के बाद सभी वादे भूल गए। श्री बंशीधर नगर को जिला बनाना, भवनाथपुर को अनुमंडल, सीमेंट फैक्ट्री लगाने सहित कोई भी वादा पूरा नही कर पाए। वे अब हिंदू मुस्लिम कर फिर से लोगों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन जनता अब नफरत नही मोहब्बत चाहती है। उन्हे चुनाव में करारी हार मिलेगी।
दीपक प्रताप देव ने कहा की भानू मेरी हत्या कराना चाहते हैं। लेकिन हमारे साथ क्षेत्र के युवाओं की फौज है। हमलोग डरने वालों में नही है। युवाओं की इतनी संख्या में शामिल होना बताता है की हेमंत सोरेन सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरी है।
इस दौरान पूर्व विधायक के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नू बाबा, प्रदीप सिंह, सुधीर सिंह, संतोष पांडेय, विभूति पांडेय, प्रकाश प्रताप देव, राकेश कुमार, लाल बाबू खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Advertisement