भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड की टॉपर छात्रा रानी कुमारी को जिला परिषद सदस्य सह महिला समाज सेविका शर्मा रंजनी ने इंग्लिश डिक्शनरी देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित कियाl टॉपर छत्रा रानी कुमारी राजकीयकृत उच्च विद्यालय झगराखांड की छात्रा है। इस दौरान रंजनी ने रानी कुमारी सम्मानित करने के बाद उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया। और कहा कि रानी अपनी प्रतिभा के बल पर आगे देश की सेवा करेगी। साथ ही उन्होंने माताजी पिताजी और शिक्षक गण के प्रति आभार व्यक्त किया। जिसके मार्गदर्शन और सहयोग से छात्रा ने पूरे प्रखंड में नाम रोशन की है। इस दौरान रानी ने बताया कि आगे मैं पढ़ कर डॉक्टर बनना चाहती हूं। इस मौके पर समाज कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ठाकुर, जिला अमीन संघ के सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक राज मोहन यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज चंद्रवंशी, किसान मजदूर एकता मंच के प्रतिनिधि राकेश कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य मदन साव के अलावे कई लोग मौजूद थे।
Advertisement