विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
विशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में भवनाथपुर 81 विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के उपस्थिति में किसानों के बीच किया गया वन पट्टा वितरण। वन पट्टा पाने वाले विशुनपुरा प्रखंड के सदर पंचायत के ग्राम संध्या में 1 सामुदायिक वन पट्टा, पिपरी कला पंचायत के ग्राम पिपरी खुर्द में 1 सामुदायिक वन पट्टा, अमहर खास पंचायत के ग्राम बाछीखोह में 1 सामुदायिक वन पट्टा विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, प्रमुख दीपा कुमारी, एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा सामूहिक रूप से किसानों को दिया गया।
Advertisement
*विधायक अनंत प्रताप देव ने भ्रष्टाचार पर किया प्रहार*
मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वन पट्टा हेतु विशुनपुरा, पिपरी कला एवं अमहर खास पंचायत के लोगों को दिया जा रहा है। यह कार्य झारखण्ड सरकार द्वारा की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा अभी सामूहिक वन पट्टा वितरण किया जा रहा है, आगे विधानसभा सत्र के दौरान झारखण्ड सरकार से मांग करूँगा ताकि वैसे लोग जो कई वर्षो से वन भूमि मे रह रहे हैं उन्हें व्यक्तिगत वन पट्टा मिल सके। वहीं उन्होंने बताया कि बहुत जल्द पिपरी कला बाजार से सारो, पातो, ओढ़ेया होते हुए घटवारिया घाट का सुंदरीकरण करते हुए विशुनपुरा तक सड़क निर्माण की जाएगी। वहीं उन्होंने प्रखंड की जनता को प्रखंड से कैसे लाभ दिया जाए। इसके लिए एक तिथी तय कर ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी के साथ बैठक की जाएगी। वहीं उन्होंने प्रखंड में हो रहे भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा किया और परिवर्तन लाने की बात कही। वहीं उन्होंने बताया कि कृषि लोन झारखण्ड सरकार द्वारा माफ कर दी गई है। लेकिन किसान को बैंक जाने पर बैंक कर्मी द्वारा बोला जाता है कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। इसके लिए जनप्रतिनिधि सहित पदाधिकारी एवं बैंक कर्मी के साथ बैठक कर इसकी जानकारी दिया जाए। वहीं ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड कार्यालय सहित पंचायत भवन में अधिकारी- पदाधिकारी की अनुपस्थित रहने के कारण कई कार्य रुकने की बात कही गई। जिस पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि अगर अधिकारी – पदाधिकारी समय पर अपने कार्यालय उपस्थित नहीं होते हैं और जनता की कार्य रुकेगी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
*समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते है कर्मी: प्रमुख*
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि हमलोग के यहां से 6 वन पट्टा का आवेदन भेजा गया है। जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। वहीं ब्लॉक प्रमुख ने विधायक एवं एसडीओ के समक्ष विशुनपुरा प्रखंड के सभी पंचायत भवन में पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक का समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने की बात कही।
*पंचायत सचिवालय में हो सकता है कई कार्य का निष्पादन: एसडीओ*
वहीं उपस्थित एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि अगर पंचायत भवन में समयानुसार मुखिया, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक बैठें तो कई कार्य पंचायत भवन में ही निष्पादित की जा सकती है।
Advertisement