श्री बंशीधर नगर / उपेंद्र कुमार
प्रसिद्ध उद्घोषक एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शिव शंकर प्रसाद (उम्र 85 वर्ष) का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनके छोटे पुत्र मुकुल रंजन ने बताया कि शिव शंकर प्रसाद प्रतिदिन की तरह मंगलवार को सुबह योगाभ्यास करने के बाद नाश्ता कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। वे पहले से ही कई बीमारियों से पीड़ित थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शिव शंकर प्रसाद न केवल शिक्षा जगत में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे, बल्कि वे एक कुशल उद्घोषक भी थे। सरकारी और गैर-सरकारी कार्यक्रमों में उनकी दमदार आवाज और प्रभावशाली मंच संचालन की सराहना होती थी। वे जतपुरा एवं जंगीपुर मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत रह चुके थे।
उनके निधन पर विधायक अनंत प्रताप देव, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, भाजपा नेता लक्ष्मण राम, पतंजलि योग समिति के शैलेश कुमार शुक्ला सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Advertisement