श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)। किसानों के खेती गृहस्थी का समय आ गया है.इस वर्ष सरकार द्वारा पैक्स के माध्यम से जो धान क्रय किया गया है,उसका भुगतान अभी तक नही हो पाया है.किसान परेशान हैं. होल्डिंग टैक्स बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है,जिससे गरीबो की परेशानी बढ़ गई है.पूरे प्रदेश में बालू का बनावटी अभाव हो गया है.उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी ने शुक्रवार को चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बालू की किल्लत हुई है.सरकार द्वारा आवंटित प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य बालू के अभाव में बाधित है.उन्होंने कहा कि खासकर पलामू व गढ़वा जिले में मई 2022 तक धड़ल्ले से बालू माफियाओं द्वारा नदी से बालू उठाकर यूपी सहित अन्य प्रदेशों में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हजारों ट्रक बालू राज्य से बाहर नजायज जा रहा था.इसी बीच ईडी द्वारा खान सचिव पूजा सिंघल पर कार्रवाई हुई तथा कई मामले में पकड़े जाने के बाद बालू के नजायज घटना का पोल भी खुला. उन्होंने कहा कि आज स्थिति बद से बदतर हो गई है.बालू के अभाव में प्रधानमंत्री आवास व निजी आवास का कार्य बाधित हो गया है.उन्होंने कहा कि नगर उंटारी अनुमण्डल मुख्यालय में गोसाईबाग में सैकड़ो ट्रक नाजायज बालू पकड़कर डम्प कराया गया है,जो दो वर्ष से पड़ा हुआ है, भारी मात्रा में चोरी भी हो रहा है.कोई पूछनेवाला नही है.उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री आवास लोगो को मिल रहा है,उसी तरह उन्हें बालू भी आसानी से मिले.सरकार व प्रशासन इसकी व्यवस्था करे.गोसाईबाग में डम्प किये गये बालू का डाक कराकर आवास के लाभुकों को उचित मूल्य पर आवंटित कराया जाय.बाबूलाल मरांडी के मुख्यमंत्रित्व काल मे आवास योजना के लाभुकों को फ्री बालू मिलता था,उसी तरह बालू फ्री किया जाय.किसानों के धान की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र किया जाय व होल्डिंग टैक्स को पूर्व की तरह रखा जाय.उन्होंने कहा कि यदि उक्त कार्यो का अनुपालन नही हुआ तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पडेगा. प्रेसवार्ता में मथुरा पासवान,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,सीताराम जायसवाल, लाला पासवान,इस्माइल अंसारी,सलीम अंसारी,मुन्ना प्रसाद,रमेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
Advertisement