भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड की जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी शर्मा ने इंटर परीक्षा की प्रखंड टॉपर अर्पणा कुमारी को इंग्लिश डिक्शनरी देकर की सम्मानित किया l
अपर्णा के घर धनीमंडरा जाकर उन्होंने सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। एलआईसी एजेंट अरूण कुमार दुबे की पुत्री अर्पणा कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर होने का गौरव हासिल किया था। रंजनी ने इस सफलता का श्रेय छात्रा अर्पणा कुमारी की मेहनत, परिवारजनों का आशीर्वाद और गुरुजनों का बेहतर मार्गदर्शन देते हुए सभी की प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह की मेहनत रही तो आगे की परीक्षा में प्रदेश टॉपर बन सकती है। और क्षेत्र का नाम रौशन कर सकती है। इसी आशा और उम्मीद, विश्वास के साथ मैं आपके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करतीं हूं।
मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार गुप्ता, अंचल अमीन के जिला सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, किसान मजदूर एकता मंच के प्रतिनिधि मनोज कुमार चंद्रवंशी, समाजिक कार्यकर्ता अनिरुद्ध पासवान, राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रतिनिधि विपिन कुमार ठाकुर, पूजा शर्मा के अलावे कई लोग मौजूद थे।
Advertisement