धुरकी( गढ़वा)। राज्य सरकार की ड्रीम योजना सर्वजन पेंशन योजना को लेकर पंचायत सचिवालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शानिवर को मुखिया महबूब अंसारी की उपस्थिति में लगे शिविर में 60 साल के योग्य महिला-पुरुषों से पेंशन के लिए आवेदन लिया गया। शिविर मे 65 लोगो ने सर्वजन पेंशन से लाभान्वित होने के लिए आधार कार्ड, बैंक विवरण और पहचान-पत्र के साथ हस्तलिखित आवेदन सौपा है। बीडीओ अरूण सिंह ने बताया की सरकार द्वारा सभी साठ वर्ष के वृद्ध महिला और पुरूष को पेंशन योजना से लाभान्वित करने के लिए किसी भी जातीय समुदाय से हो, उन्हें पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। बीडीओ ने यह भी बताया की पुर्व मे वृद्धावस्था पेंशन से लाभान्वित करने के कई तरह के नियमावली बनाए गए थे, लेकिन उसके बाद भी बहुत से योग्य जरूरतमंद पेंशन जैसी योजना से वंचित रह जा रहे थे। बीडीओ ने कहा की पेंशन के लिए अब किसी भी गांव के वृद्ध महिला और पुरूष को इधर-उधर आवेदन लेकर भटकना नही पड़ेगा अब सभी योग्य जरूरतमंदो को पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। बीडीओ ने बताया की शनिवार को सदर पंचायत धुरकी, खाला, खुटिया व रक्सी पंचायत सचिवालय मे सर्वजन पेंशन के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया था। जिसमे 112 आवेदन पेंशन के लिए मिले हैं। सार्वधिक आवेदन सदर पंचायत धुरकी से कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस दौरान बीएओ अंबुज कुमार, पंचायत सेवक छवि सिंह, सुनील सिंह, बीडीसी देवंती कुमारी, ग्रामीण अलीरौशन, वार्ड सदस्य नंदकिशोर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement