खरौंधी (गढ़वा)। खरौंधी प्रखंड में नकली बीज और रासायनिक खाद पैकिंग कर बेचने वाले बहुत बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।
थाना क्षेत्र के चंदनी मोड़ स्थित कृष्णा साह के खाद बीज दुकान से भारी मात्रा में धान और मक्का का कथित नकली बीज, बायर नामक बीज कंपनी का रैपर एवं कई सील करने वाला मशीन बरामद किया गया है। किसानों की शिकायत पर पहुंचे बायर कंपनी के अधिकारियों ने उक्त दुकान से जब्त सैंपल की जांच के बाद इसका खुलासा किया है।

किसानों को जानकारी थी कि खरौंधी में कृष्णा साह व अन्य कई रसूखदारों के दुकान में लंबे अरसे से नकली खाद बीज की पैकिंग एवं बिक्री की जा रही है। किसानों ने ही इसकी शिकायत बायर कंपनी से की थी कि उनके द्वारा खरीदी गई मक्का एवं धान के बीज का जर्मिनेश अच्छा नहीं है। किसानों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये कंपनी के रंजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को खरौंधी पहुंचकर ओम कुमार, अरुण कुमार मेहता, अर्जुन साह, दुर्गा साह, कृष्णा साह के बीज दुकान की जांच की। जांच के क्रम में अरुण कुमार मेहता, अर्जुन साह, दुर्गा साह, कृष्णा साह के दुकान से बायर कम्पनी के 6444 ब्रांड का नकली बीज मिला। कृष्णा साह के दुकान से बड़ा लड़का तथा उसके घर काम कर रहे एक मजदुर को पकड़कर थाना ले गया। आक्रोशित किसानों ने कृष्णा साह के गोदाम को जाँच करने की मांग किया। एसआई पंकज कुमार की उपस्थिति में जाँच टीम ने गोदाम का ताला तोड़कर जाँच किया। जहां जाँच टीम को बायर कंपनी के भारी मात्रा में रैपर मिला। साथ ही उसे पैक करने के लिए कई सील मशीन भी मिला। जांच टीम ने सैकड़ो धान एवं मक्का के नकली बीज मिला। जिसे जप्त कर थाना ले गए। जांच टीम के रंजित कुमार सिंह ने बताया खरौंधी के किसानों ने बीज दुकान से नकली बीज बिकने का शिकायत किया था। कुछ दिन पूर्व कंपनी के लोगो ने उक्त दुकान से धान तथा मक्का के बीज को खरिदकर जांच कराई गई तो धान तथा मक्का के बीज नकली मिला था। इसके बाद कंपनी के लोगों ने एसपी अंजनी कुमार झा से शिकायत कर जांच में मदद का अनुरोध किया। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दुकान एवं गोदाम का ताला तोड़कर जांच की गई। जहां भारी मात्रा में मक्का एवं धान का नकली बीज, बायर कंपनी का रैपर एवं सील करने वाली कई मशीनें जब्त की गई। बताया गया है कि लगभग पांच हजार बोरा नकली डीएपी उसके गोदाम भरा हुआ मिला है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कारोबारी के द्वारा पूरे जिले में नकली खाद बीज की आपूर्ति की जाती है। दुकानदार के गोदाम में भारी मात्रा में नकली खाद का भंडारण किया गया है। जिसे फर्जी तरीके से पारस डीएपी के बोरा में पैकिंग कर गढ़वा जिले के साथ-साथ बिहार एवं यूपी में ट्रक के ट्रक आपूर्ति की जाती है।
हालांकि खाद बीज के इस काले कारोबार में कई रसूखदार लोग भी शामिल हैं। प्रशासन ने अभी गहराई से इस मामले में छानबीन और छापेमारी की तो अभी और भी भारी मात्रा में नकली खाद बीज बरामद होने का अनुमान है। उधर कंपनी के लोगों के द्वारा उक्त दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
इस संबंध में डीसी रमेश घोलप ने जिला कृषि पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि उन्होंने सीओ और कृषि पदाधिकारी को वहां भेजा है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement