12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

अभिनव शुक्ला

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लंबे अरसे के बाद बिरसा मुंडा की धरती पर आ रहे है। पीएम मोदी बाबा बैजनाथ धाम के देवघर में  बने नए एयरपोर्ट का  उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दें कि 14 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होगा।इस मेले से ठीक 2 दिन पूर्व यानि 12 जुलाई को  पीएम मोदी 657 एकड़ भूमि में बने देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।आपको बता दे की नवनिर्मित देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे जो झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी  देवघर में सबसे पहले विश्व विख्यात  बाबा वैद्यनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद अंतराष्ट्रीय  एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं देवघर कॉलेज मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि वैसे पीएम मोदी के तय कार्यक्रम  अभी  नहीं घोषित हुआ है।
एम्स के 250 बेड के अस्पताल का भी  उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी  सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट आएंगे। नवनिर्मित देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। एक खबर के मुताबिक, इसके बाद एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए देवघर बाबा मंदिर पहुंचेंगे। जहां तकरीबन 45 मिनट का कार्यक्रम तय किया गया है। इसके बाद पीएम मोदी   देवघर कॉलेज मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 12 जुलाई को यह प्रमुख तीन कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा एम्स के 250 बेड वाले हॉस्पिटल का भी उद्घाटन संभावित है।
आगामी 13 जुलाई अंतराष्ट्रीय  देवघर एयरपोर्ट  से विमान भरेगी उड़ान
श्रावणी मेले की शुरुआत से पहले देवघर एयपोर्ट के उद्घाटन को लेकर इन दिनों गहमागहमी तेज है। आगामी 12 जुलाई को पीएम मोदी  के हाथों अंतराष्ट्रीय  देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन होना है। इससे पहले तैयारियां जोरों पर हैं। वही केन्द्रीय नागरिक विमान सचिव ने कहा कि एयरपोर्ट उद्घाटन के अगले दिन से यहां से दिल्ली, रांची, पटना, कोलकाता के अलावा देवघर एयरपोर्ट से  मुंबई और बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट की सुविधा हाेगी। एयरपोर्ट सुरक्षा के मानकों पर सही पाया गया है।
एक खबर के मुताबिक,  इस दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय भारत सरकार के सचिव ने कहा कि उन्होंने देश के तमाम जगहों पर एयरपोर्ट को देखा है, उनमें से देवघर का हवाई अड्डा बेहतरीन और बेस्ट है।
एयरपोर्ट के शिखर का प्रारूप बाबा बैधनाथ मंदिर के शिखर की तरह है
पीएम मोदी 12 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय   देवघर  एयरपोर्ट का भ्रमण करने के बाद उद्घाटन करेंगे। इसके एक दिन बाद यानी 13 जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो जाएगी। वही इस नवनिर्मित एयरपोर्ट में  नई तकनीक से लैस है। एक एक चीजों को ध्यान में  रख कर इस एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है। आपको बता दें कि इस अंतराष्ट्रीय देवघर एयरपोर्ट का निर्माण 401.34 करोड़ की लागत से कराया गया है। यह एयरपोर्ट करीब 653.75 एकड़ में बनाया गया है। इसका शिलान्यास  पीएम मोदी ने 25 मई 2018 में इसका आनलाइन किया था। इस एयरपोर्ट में यहां 4000 स्क्वायर मीटर में टर्मिनल बिल्डिंग बनाया गया है। देवघर एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई 2500 मीटर है। यानी यह ढाई किलोमीटर लंबा है। यहां टर्मिनल बिल्डिंग में 6 चेकइन काउंटर बनाए गए हैं। इस एयरपोर्ट को झारखंड की आदिवासी लोक कला को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वही यह  एयरपोर्ट के शिखर का प्रारूप बाबा बैधनाथ मंदिर के शिखर की तरह है।
पीएम मोदी एक जन सभा को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी लंबे अरसे के बाद देवघर आ रहें हैं।एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद वहां के लोगों को संबोधित भी करेंगे।
इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। कई बीजेपी के दिग्गज  नेता  इस कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हो गए हैं। विगत कई दिनों से बीजेपी के  नेता देवघर में कैंप कर तैयारियों की जायजा ले रहे हैं।
आपको बता दें  झारखंड के लिए यह इसलिए गौरवपूर्ण समय है, क्योंकि यहां अब दूसरे बड़े एयरपोर्ट का शुभारंभ होने जा रहा है। अभी तक झारखंड में रांची एयरपोर्ट ही यात्रियों का एकमात्र सहारा था। लेकिन देवघर एयरपोर्ट शुरू हो जाने से न सिर्फ झारखंड बल्कि पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों की भी सुविधा बढ़ जाएगी।
देवघर सांसद ने ट्वीट किया….
देवघर के बीजेपी सांसद  निशिकांत दुबे ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा है कि शिवभक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवघर की पावन भूमि पर स्वागत करने के लिए एक-एक भाजपा के कार्यकर्ता तैयार हैं। उन्होंने  कहा है कि विरोधी विरोध करते रह गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल बेमिसाल साबित हुए। उनके संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से एम्स, एयरपोर्ट, रेलवे, स्कूल, सड़क सब बन गया। बीजेपी सांसद निशिकान्त दूबे ने  ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 12 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी @narendramodi देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। वह उस दिन जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसकी तमाम तैयारियां की जा रही है। खुद उन्होंने बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा की। सांसद निशिकांत दुबे के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की सभा देवघर कालेज मैदान में होगी। पीएम मोदी  दोपहर 2 बजे सभा को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व वह देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन करेंगे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!