भवनाथपुर(गढ़वा)। मजदूर यूनियन इंटक (त्रिपाठी गुट) के नेतृत्व में प्रखंड कार्यक्रम पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। तुलसीदामर खदान के निबंधित 730 मजदूरों, ड्राइवर, सुपरवाइजर, मुंशी, डम्फर ऑपरेटर, कंप्रेसर ऑपरेटर, ड्रिलिंग ऑपरेटर ने 11 सुत्री मांग को लेकर धरना दिया। गुरुवार को यूनियन के नेतृत्व में केतार मोड़ पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। जहां से रैली के माध्यम से कर्पूरी चौक होते प्रखंड परिसर तक पहुचे। रैली में मजदूर ने सेल प्रबंधन के खिलाफ जम के नारेबाजी भी। किया। धरना के अंत मे 11सूत्री मांग पत्र भवनाथपुर सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव क़ो सौपा गया।
Advertisement
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंटक जिला अध्यक्ष सुशील चौबे ने कहा कि सेल के प्रसाशनिक भवन में सेल जीएम मनोज कुमार, खान प्रबंधक भगवान पाणिग्रही व मजदूरों के साथ वार्ता किया था। इस दौरान सेल जीएम मनोज कुमार ने मजदूरों को आश्वासन दिया था कि जिसका बी फॉर्म में नाम नही है, और वो प्रूफ देंगे उनको उच्च अधिकारी को लिख कर जो भी उनका पैसा बनेगा दिलाने का प्रयास करूंगा। इसके अलावे बी फॉर्म में जो भी त्रुटि है, उसको भी सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन आज तक सेल प्रबंधन हमलोगों की मांगो क़ो पूरा नहीं किया है। प्रबंधन द्वारा मजदूरों का सिर्फ शोषण किया गया है।
इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि सेल प्रबंधन व सरकार दस दिनों के अंदर सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो इस बार आर पार की लड़ाई होगी। सभा को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, बबन पासवान, शम्भू राम प्रदीप राउत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील कुमार चौबे व संचालन दीपक जायसवाल ने किया। मौके पर प्रदीप शर्मा, प्रदीप राउत, परमवीर राम, जितेंद्र चौबे, बाला यादव, , गोपाल उरांव, जितेंद्र पाठक, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र साव, जितेंद्र पासवान, शनीचर अगरिया, अवधेश पासवान सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।
Advertisement