बरडीहा के ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर प्रतिपूर्ति राशि गबन करने का लगाया आरोप

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)। नगर उंटारी प्रखंड क्षेत्र के बरडीहा के ग्रामीणों ने एसडीओ आलोक कुमार को आवेदन देकर विद्यालय की दयनीय व्यवस्था से अवगत कराते हुए जांचोपरांत कार्यवाई की मांग किया है। ग्रामीणों ने स्कूल के पठन-पाठन की लचर के साथ प्रतिपूर्ति राशि गबन का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना काल में बंद हुए मिड डे मील की प्रतिपूर्ति राशि बांटा जाना है। एक माह पूर्व ही पैसे की निकासी कर ली गयी है लेकिन अभी तक बच्चों के बीच वितरित नही किया गया है। साथ ही स्कूल की स्थिति दयनीय है। पठन-पाठन ठीक से नही होता। शौचालय की साफ-सफाई कभी नहीं की जाती है जिससे गंदगी के कारण शौच के लिए बच्चों को बाहर जाना पड़ता है। मध्यान भोजन भी मेन्यू के अनुसार नही दिया जाता है। 4 माह से फल व अंडा नहीं दिया जा रहा है। बंद मिड डे मील का चावल भी नही वितरित किया गया है। जबकि गोदाम से चावल का उठाव कर लिया गया है। साथ ही इसका रिपोर्ट भी बीआरसी को जमा कर दिया गया है। ग्रामीणों ने एसडीओ से अनुरोध किया है कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। आवेदन देने वालों में मसउवर अंसारी, जहांगीर अंसारी, नेसार अंसारी, रजब अली, अफरोज आलम, मोफ़ायद अंसारी, मुंतजीर अंसारी, मो रईस अंसारी, जाउल अंसारी, मक़बूल अहमद, फ़िरोज अंसारी, गुलाम सरवर, कुदुश अंसारी, नसीम अहमद, अमीर हसन अंसारी, नेमतुल्लाह अंसारी सहित अन्य लोगो का नाम शामिल हैं।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!