सगमा(गढ़वा)/ विनोद मिश्र
सगमा प्रखंड अंतर्गत घघरी गांव के राजकीय मध्य विद्यालय का प्रखंड प्रमुख अजय साव के साथ घघरी के पूर्व मुखिया विनोद कुमार , पूर्व बीडीसी शुशील कुमार बैठा ने ग्रामीणों की शिकायत पर दिन शुक्रवार को विद्यालय का निरक्षण किया। इस दौरान प्रमुख ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिला था कि कोरोना काल की पैसा छात्र -छात्रों के बिच दो से पांच वर्ग तक बच्चों को प्रतिपूर्ति की राशि 1783 रुपये के जगह पांच सौ रुपये ही प्रधानाध्यापक देवनंदन यादव तथा अध्यक्ष बब्लू चंद्रवंशी के द्वारा बितरीत किया गया है। जबकि 6 से 8 वर्ग के छात्र छात्राओं को 2689 रुपया के जगह पर एक हजार रुपये वितरित करने का शिकायत आई थी इसी को लेकर घघरी के विद्यालय का जांच किया गया जांच में प्रमुख के द्वारा प्रधानाध्यापक देवनंदन यादव से मध्यान भोजन रजिस्टर एंव स्टाक पंजी रजिस्टर जांच के लिए मंगा गया तो प्रधानाध्यापक देवनंदन यादव ने कहा रजिस्टर अध्यक्ष बब्लू चन्द्रवंशी के पास है प्रमुख ने अध्यक्ष से रजिस्टर का मांग किया तो उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक देवनंदन यादव के पास है। एक दूसरे पर प्रतिआरोप लगा रहे अंत मे प्रधानाध्यापक देवनंदन यादव ने कबूल किया रजिस्टर अपना घर पर रखे है। प्रमुख ने प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष को रजिस्टर नही दिखाने और सरकारी कागजात को घर ले जाने को लेकर जमकर फटकार लगाई। प्रमुख ने सभी छात्रों को कोरोनाकाल की बच्चे हुए राशि को प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष को जल्द बितरण करने का निर्देश दिया।
Advertisement
वही प्रमुख ने मध्यान भोजन छात्रों के बीच मेन्यू के अनुसार नही देने को लेकर और मध्यान भोजन का मेन्यू बोर्ड नही रहने को लेकर काफी नराजगी जताया और उन्होंने प्रधानाध्यापक और अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा की मेन्यू बोर्ड और मेन्यू के अनुसार मध्यान भोजन देने का निर्देश दिय.
वही प्रमुख ने पठन – पाठन के जानकारी लेने के लिये छात्रों के क्लास में गए और छात्रों से शिक्षा की जानकारी लिया जानकारी लेने के दौरान छात्रों ने ने 6 से 8 तक कि छात्रों ने भारत की प्रधानमंत्री ,झारखंड के मुख्यमंत्री सहित अपना थाना और पोस्ट ऑफिस का नाम नही बता पाए। इस शिक्षा को लचर ब्यवस्था देख प्रमुख ने शिक्षक के ऊपर काफी नाराज़गी जताया।उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में किसी तरह की लापरवाही-कोताही बर्दाश नही किया जाएगा।
इधर में ग्रामीण ,रीना देवी, सुचिता देवी, मीरा देवी, सरोज देवी, आशा देवी ,हिराचारन यादव, विनोद कुमार सिंह, प्रदिप सिंह, सुजीत विश्वकर्मा, अंजित चंद्रवंशी, आनंद यादव, सुजीत सिंघ, छोटू, रुण जायसवाल,दीना वॉड सदस्य,,सोनू यादव, अजित यादव, उपेन्द्र यादव, उमेश राम लोकेंद्र यादव सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में किसी जानकारी के लिए भी जाइए तो शिक्षक के द्वारा दुर्बयहार किया जाता है, अश्लीलता भाषा का प्रयोग किया जाता है। और ग्रामीणों कहा की इस विद्यालय का शिक्षक बच्चों को सही ढंग से नही पढ़ाते है, पढ़ाने के बजाए शिक्षक मोबाइल में व्हाट्सएप फेसबुक चलाने में ब्यस्त रहते है।
इधर में विद्यालय का प्रधानाध्यापक देवनंदन यादव से प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया गया।
Advertisement