श्रीबंशीधर नगर। अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अनुमंडल अस्पताल के जनरल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, दवा भंडार कक्ष, महिला वार्ड, लैब, एक्स-रे सहित अस्पताल के अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा भंडार कक्ष में अव्यवस्था पर अनुमंडल पदाधिकारी ने नाराजगी जताया। उन्होंने भंडार पाल को फटकार लगाते हुए भंडार कक्ष को सुधारने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान दवा भंडार कक्ष में एक्सपायरी दवा पाए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल के उपाधीक्षक सूचित्रा कुमारी और भंडार पाल से स्टॉक रजिस्टर के अलावे दवा वितरण रजिस्टर का पूर्ण जानकारी मांगा। निरीक्षण के दौरान एसडीओ आलोक कुमार ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम प्रवीण सिंह से भी अस्पताल से संबंधित जानकारी लिया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों को बताया कि अस्पताल में अव्यवस्था की स्थिति को सुधार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक्सपायरी दवा के मामले पर संबंधित कागजात मांगा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Advertisement