श्री बंशीधर नगर। गरबाँध में जलनल योजना का शिलान्यास विधायक भानू प्रताप शाही ने किया। यह योजना भारत सरकार द्वारा 4 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाना है। योजना के तहत पेयजल संकट से जूझ रहे गरबाँध गाँव मे 40 दीप बोर कराकर पाइप से हर घर मे पानी पहुंचाने का है। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर व्यक्ति को बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। इस योजना में सांसद का भी प्रयास सराहनीय है। नल जल योजना से पेयजल संकट दूर होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के बाद इस गांव के लिये रोड बनाने के लिए प्रयासरत हैं। जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। साथ ही अन्य विकास योजनाओं का भी काम सुदूर पंचायत में जल्द शुरू करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिख रही है। विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। इस दौरान विधायक ने प्रदेश के हेमन्त सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया।
कार्यक्रम के दौरान गरबाँध की मुखिया सेबास्टियन केरकेटा, बीडीसी सहित सभी वार्ड सदस्य भाजपा में शामिल हो गए। सभी विधायक ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, प्रमुख पति रविन्द्र पासवान, लालमोहन यादव, शिवदत्त प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement