विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
राजस्व उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा पर नशे में धुत होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर राजस्व उपनिरीक्षक ने डीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Advertisement
घटना को लेकर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने विसुनपुरा पहुंच मामले की जांच किया। राजस्व उपनिरीक्षक ने डीसी को दिए आवेदन में कहा है की प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कर्मचारी आवास में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहे है। मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी मेरे आवास के मुख्य दरवाजा को तोड़कर निवास कक्ष में घुस गए नशे की हालत में गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, सर्विस खराब करने, इलेक्शन ड्यूटी के नाम पर फसाने के साथ एसी एसटी एक्ट मे फंसाने की धमकी दिया। बताया की इन सभी घटनाओं को अपने अंचल कर्मियों के साथ इसकी सूचना अपर समाहर्ता और वरीय पदाधिकारी को दिया है। जिसे लेकर श्रीबंशीधर नगर के एसडीओ ने मामले की जांच किया। जांच के दौरान भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मारपीट करने की धमकी अनुमंडल पदाधिकारी के सामने दिया गया। इन घटनाओं से वे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से उचित कार्यवायी करते हुये अन्य अंचल में स्थानांतरण करने की मांग की है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर मारपीट की घटना को लेकर जांच कर अग्रेतर कार्यवाई के लिये जिला को पत्राचार किया गया है।
Advertisement