श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय धुरकी के प्रिंसिपल गणेश ठाकुर के निलंबन की अनुशंसा की है। दो दिन पूर्व एसडीओ ने कन्या मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान मध्यान भोजन में व्यापक गड़बड़ी पाई थी। जिसके बाद मध्याह्न भोजन का जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा को भेजा है। इसमें एसडीओ आलोक कुमार ने मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने व फर्जी विपत्र के आरोप में प्रधानाध्यापक गणेश ठाकुर को निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की बात कही है। साथ ही सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के अध्यक्ष हकीक अंसारी व संयोजिका साबिया परवीन पर मध्याह्न भोजन की राशि गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों को कार्यमुक्त करने की अनुशंसा की है।
Advertisement








Users Today : 5
Total Users : 349762
Views Today : 9
Total views : 503227