श्री बंशीधर नगर। गढ़वा-महुअरिया दोहरीकरण रेलवे लाइन के ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे डीआरएम आशीष बंसल को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र सौंपा। इससे पूर्व विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भगवान बंशीधर की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। मांग पत्र के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री बंशीधर नगर करने, नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर व्यापक सुंदरीकरण कर उच्च स्तरीय व्यवस्था कराने, हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव कराने, रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का नगर उंटारी स्टेशन पर ठहराव कराने, नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने, रांची चोपन एक्सप्रेस का समय सुबह 7:00 बजे परिवर्तित करने के साथ प्रतिदिन परिचालन करने, रांची से लखनऊ के लिए नगर उंटारी होते हुए नई ट्रेन चलाने, नगर उंटारी स्टेशन पर ऑटो स्टैंड की व्यवस्था कराने, नगर उंटारी रेलवे स्टेशन स्थित पार्क का सुंदरीकरण कराने व नगर उंटारी के छात्र-छात्राओं जो कोटा में जाकर अध्ययन करते हैं, इसे देखते हुए कोलकाता-मदार एक्सप्रेस को नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग किया है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, अलखनाथ पांडेय, जिला अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, भाजयुमो अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, ओम प्रकाश गुप्ता लालमोहन यादव, सतनारायण पांडेय, लाला पासवान, अविनाश कुमार, सूरज सिंह, उपेंद्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement