श्री बंशीधर नगर। श्री बंशीधर नगर के मीडिल स्कूल अधौरा में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्कूल संचालन, मध्यान भोजन, प्रतिपूर्ति राशि सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। स्कूल के हेडमास्टर सह समिति के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि स्कूल के बेहतर संचालन में समिति का रोल महत्वपूर्ण है। सभी लोग साथ चलकर विद्यायल को आगे ले जा सकते है। वही अध्यक्ष महेंद्र राम ने कहा कि बच्चों को प्रतिपूर्ति राशि का वितरण जल्द कर दिया जाएगा। स्कूल में कोई दिक्कत होने पर समिति सहयोग करते हुए बेहतर संचालन में सहभागिता निभाएगी। उक्त दौरान समिति के कृष्णा बैठा, उपेंद्र शर्मा, मोतीचंद, हिलेरिया तिग्गा सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement