गोमिया(बोकारो)। गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी ने बैंकमोड़ गोमिया से स्टेशन जाने वाली रोड का जायजा लिया। पिछले दिनों ग्राम सभा के दौरान लटकुट्टा के ग्रामीणों व उपमुखिया कविता कुमारी ने मुखिया का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा था कि भारत प्रेस के सामने से गोमिया रेलवे स्टेशन तक का पीसीसी रोड जर्जर अवस्था में है। इस पथ पर एक छोटा सा पुलिया भी है, जो अब क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसके कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता है। थोड़ा सा बारिश होने पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मुखिया सपना कुमारी ने उक्त स्थल पर जाकर अवलोकन किया। इस दौरान मुखिया ने कहा कि इस पथ को पहले ही डीएमएफटी योजना मे चढ़ा दिया गया है। पिछले दिनों ग्राम सभा में पारित भी करा कर भेज दिया गया है। पुलिया को भी ग्राम सभा के माध्यम से योजनाबद्ध कर दिया गया है। इसके तकनीकी समस्या का समाधान और वित्तीय अधिकार मिलने पर पुलिया बनाने का प्रयास करूंगी। यह रोड रेलवे के अधीनस्थ क्षेत्र में आता है। इसलिए इसके लिए एनओसी की आवश्यकता पडे़गी। इस संबंध में रेलवे के डीआरएम धनबाद को जल्द पत्र प्रेषित कर एनओसी के स्वीकृति देने का आग्रह करूंगी। इस मौके पर पंसस सुशीला देवी, पूर्व उपमुखिया चंदन पासवान के अलावे लटकुट्टा व स्टेशन रोड के ग्रामीण मौजूद थे।
Advertisement