भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखण्ड में मनरेगा योजनाओं में खुलेआम जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है। खुलेआम हो रहे जेसीबी के प्रयोग से लोगो मे चर्चा है कि मनरेगाकर्मियों मिली भगत है। मामला प्रखण्ड के भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव का है। देवंश यादव के खेत मे कूप निर्माण कार्य मे जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है। इसकी सूचना मनरेगा कर्मी को भी है, लेकिन कोई भी कार्यवाई नही किया जाना कही न कही मनरेगा कर्मी की मिलीभगत की आशंका जाहिर करता है। इस संबंध में पूछे जाने पर रोजगार सेवक धर्मराज सिंह ने बताया कि मुझे जानकारी मिली, तो मैं गया था। जेसीबी का उपयोग किया गया है। इसकी सूचना मैं पंचायत सेवक को तत्काल दे दिया था। उनके द्वारा कहा गया कि मुखिया जी कार्यवाई करेंगे।
*क्या कहते है बीपीओ*
इस संबंध में पूछे जाने पर बीपीओ ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नही है। मैं स्थल स्वयं जांच करने जाऊंगा। आरोप सही पाया जाता है तो कार्यवाई किया जाएगा।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467