गढ़वा। गढ़वा समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस दौरान डीसी रमेश घोलप ने विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगो की समस्याओं को सुना। और कई समस्याओं का तत्काल समाधान किया। प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।
डंडई प्रखंड के बौलिया निवासी सरिता देवी, शैला देवी, जोखनी देवी और जितनी देवी ने योग्य होने के बावजूद भी गलत तरीके से उनका राशन कार्ड निरस्त किए जाने की शिकायत उपायुक्त से की। उपायुक्त ने कार्यपालक दंडाधिकारी के माध्यम से इस मामले की जांच करवाते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। बौलिया के ही मिथिलेश कुमार भी अपनी इसी समस्या को लेकर उपायुक्त के पास अपनी समस्या बताई।
नगर उंटारी प्रखंड के कुंबाखुर्द निवासी सुनील खलखो ने जानकारी के बिना खाते से विकलांग पेंशन की राशि की निकासी हो जाने के संबंध में शिकायत करते हुए बताया कि उनके खाते से दो बार 5000 तथा 3,000 रुपए की निकासी की गई है। उन्होंने उपायुक्त से अपनी समस्या के समाधान का अनुरोध किया। उपायुक्त ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को मामले की जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। मेराल प्रखंड के चामा निवासी मंसुर अंसारी ने डीसी को बताया कि वह अत्यंत गरीब परिवार से हैं। और तकरीबन 5 वर्ष पहले एक रोड एक्सीडेंट्स में घायल होने के कारण उनके दाहिने पैर के घुटने से नीचे का हिस्सा डॉक्टर के परामर्श के अनुसार काट दिया गया है। जीविकोपार्जन के लिए वह पान की दुकान चलाते है। जो उनके घर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर है। उन्होंने आवागमन साधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिस पर उपायुक्त ने दिव्यांग मंसूर को जिला समाज कल्याण, विभाग की ओर से ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
Advertisement
इसके अतिरिक्त आज के जनता दरबार में राशन कार्ड में नाम जोड़ने, जमीन विवाद, भूमि सीमांकन कराने, जमीन का एलपीसी दिलाने, शौचालय निर्माण, घरेलू विवाद से संबंधित मामले समेत अन्य कई प्रकार के मामले प्राप्त हुए हैं। जिन्हें संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित करते हुए निश्चित समय सीमा के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
Advertisement