गढ़वा: जिला परिषद की बैठक में विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा

गढ़वा। जिला सभागार में जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष शांति देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्य नारायण यादव के अलावे जिला परिषद सदस्य और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक की शुरुआत में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा हुई। उप विकास आयुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को जिले के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए हमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। सभी जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के आपसी समन्वय से ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर जिला परिषद हॉल का जीर्णोद्धार कराने हेतु अनुमोदन प्राप्त करने को लेकर विचार- विमर्श किया गया। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2022- 23 की 15 वें वित्त की ली गई योजनाओं के स्थान पर नई योजनाओं का चयन करने को लेकर सदस्यों के द्वारा अपनी राय दी गई। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण व जीर्णोद्धार के मामलों को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक में स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने और वैसे स्वास्थ्य उपकेंद्र जिनके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है, उनका टेंडर प्रोसेस कराने, कम वर्षा के मद्देनजर सुखाड़ व इसके समाधान पर चर्चा, पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीपीएल धारियों को लाभ उपलब्ध कराने, पूर्व में आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के अधीन खाद्यान्न का कोटा होता था। लेकिन अब वह कोटा नहीं रहने से कठिनाई का सामना करने पर चर्चा हुई। कोटा बहाली हेतु सदस्यों के द्वारा अपना मंतव्य रखा गया।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!