भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर क्षेत्र के चपरी पंचायत में सार्वजनिक भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है। जांच कर बनाये जा मकान को रोकने की मांग की है।
आवेदन में कहा गया है कि पुराना पंचायत भवन के पास दुर्गा बाड़ी केंद्र है। जिस के प्रांगण में सटे हुए रामप्यारे राम के द्वारा मकान निर्माण किया जा रहा है। जो सरासर गलत है। कार्य को रोके जाने के बावजूद भी रात में कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। अगर नहीं रोका गया तो अशांति भंग होने की संभावना है। तत्काल निर्माणाधीन मकान को रोकते हुए माफी कराने की कृपा किया जाए। जिसके बाद अंचलाधिकारी रामा शंकर श्रीवास्तव ने स्थल पर जाकर जांच किया। वही ग्रामीणों को कहा कि नापी के लिए आवेदन करें। जल्द से जल्द नापी करके कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ग्रामीणों के अलावा सीआई इंतखाब आलम, कर्मचारी और अमीन मौजूद थे।
Advertisement