भवनाथपुर:हेडमास्टर और शिक्षक के विवाद में बरवारी स्कूल बना अखाड़ा, पढ़ाई हो रही बाधित

भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत अंतर्गत बरवारी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर और शिक्षक के बीच जारी विवाद के बीच बीडीसी ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच किया। यह विवाद कई दिनों से चल रहा था जिसके कारण शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने बीडीसी रीता कुंवर से की थी। वही हेडमास्टर ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हृदय यादव का मोहर भी जब्त कर लिया था। इस विवाद में प्रधानाध्यापक मंगलेश सिंह और सहायक शिक्षक विकी वशिष्ठ में जमकर बहसबाजी भी हुई थी।

Advertisement

स्कुल पहुंची पूर्व प्रमुख सह बीडीसी रीता कुंवर ने सभी शिक्षकों से आपसी विवाद दूर कर बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने को कहा। इस दौरान बीडीसी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक का नाम पूछा लेकिन कई बच्चे नहीं बता पाए। ग्रामीण गोरख यादव, उदय यादव, संदेश यादव, बसंत यादव, विपिन सिंह, मनोज चन्द्रवंशी, गोपाल तुरिया अंरुद्ध चंदवंशी, राजेंद्र यादव सहित कइ लोगों ने कहा कि विद्यालय में पहुंचते ही प्रधानाध्यापक मंगलेश सिंह और सहायक शिक्षक विक्की वशिष्ठ रोजाना आपस मे लड़ते है जिससे स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह बाधित है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक मंगलेश सिंह बच्चों को पढ़ाने के बजाए राजनीति करते है। बच्चों को अल्पाहार मिलता है और ना ही मेनू के अनुसार मध्यान भोजन।
प्रतिपूर्ति का पैसा भी बच्चो को कम दिया गया है। अगर इसी तरह से दिनों शिक्षक लड़ते है तो हम सभी ग्रामीण विद्यालय में ताला जड देंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हृदय यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक मंगलेश सिंह द्वारा मेरा मोहर अपने पास रख लिया गया है। मांगने पर नहीं देते हैं। और विद्यालय में आते ही बिकी वशिष्ठ के साथ जबरदस्ती उनसे लड़ने लगते हैं। इस मामले में कई बार बीईइओ को भी सूचित किया गया है। बीडीसी रीता कुंवर से पूछे जाने पर कहा कि विद्यालय के दोनों शिक्षक विद्यालय को अखाड़ा बनाए हुए हैं। उच्च अधिकारी को लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे l सहायक शिक्षक विकी वशिष्ठ से पूछे जाने पर कहा कि प्रधानाध्यापक मंगलेश सिंह द्वारा हमें प्रताड़ित किया जाता है। गाली-गलौज किया जाता है। लिखित शिकायत कई बार बीईईओ किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ।
प्रधानाध्यापक मगलेश सिंह से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि सहायक शिक्षक विकी वशिष्ठ द्वारा हमें गाली-गलौज किया जाता है। ग्रामीणों को बहका कर विद्यालय में पढ़ाई बाधित कराते हैं।
वही बीइइओ राकेश कुमार ने इस मामले में कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी है। जांच किया जाएगा। जी भी दोषी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी l

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!