भवनाथपुर(गढ़व)/सुनील
भवनाथपुर से कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। दो साल कोरोना के कारण श्रावणी मेले में बाबा वैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक नही कर पाए थे। इस बार शिवभक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। सुल्तानगंज रवाना होने से पूर्व बोल बम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। सोमवार को भवनाथपुर देवीधाम में सभी बम ने माथा टेका। जिसके बाद बैंड बाजे के साथ भवनाथपुर बाजार पहुंचे। लोगो ने जयकारा लगाकर बस से रवाना किया। नवयुवक कांवरिया संघ के आशिष कुमार द्वारा सभी लोगों को दो बस से सुल्तानगंज भेजा गया। बोल बम जाने वालो में मुखलाल राम, आशीष कुमार, संजय कुमार, सूरज चंद्रवंशी, केशव प्रसाद गुप्ता, राजा कुमार, मंदिर बैठा, कौशल्या देवी, दीपक कुमार, विनोद कुमार,सोनू कुमार, छोटी कुमारी, सपना कुमारी, नीता कुमारी, नवीन ठाकुर, मंजू देवी शशि कुमारी साबित बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल थे।
Advertisement