श्री बंशीधर नगर। श्री बंशीधर नगर शहर पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त होगा। अतिक्रमण को लेकर एसडीओ के सख्त तेवर से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप व्याप्त है। एसडीओ ने अतिक्रमण हटाने का डेडलाइन भी तय कर दिया है। 20 जुलाई तक शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है। सोमवार को इसे लेकर अंचल कार्यालय द्वारा शहर में कई जगहों पर मापी की गई। एनएच 75, सब्जी बाजार, बैल बाजार चेचरिया व बस स्टैंड के लिए हेन्हो मोड़ के पास निर्धारित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की की उपस्थिति में किया गया। एसडीओ ने अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की को वरीय पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति की है।
Advertisement