बिशुनपुरा(गढ़वा)। भारतीय किसान संघ के प्रखंड इकाई द्वारा मंगलवार को किसानों के बिभिन्न मांगो को लेकर अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष श्यामसुंदर चन्द्रवंशी, जयराम पांडेय, नंदबिहारी सिंह, रामस्वरुप मेहता, मुकेश चौधरी, लव सिंह, रविन्द्र पांडेय, प्रदुमन पांडेय सहित अन्य लोगो ने किसानों की समस्या को लेकर यह मांग पत्र सौंपा। किसानों ने कहा कि सभी लोगो ने धान का बिजड़ा कर दिए। लेकिन वर्षा नही होने के कारण सब सुख गया है। केवल दस प्रतिशत बिजड़ा किसान बचा पाए हैं। इसका रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजा जाए। पशुओं के लिए चारा व पानी की व्यवस्था किया जाए। प्रत्येक गांव में कैम्प लगाकर नामांतरण व अपग्रेडेसन किया जाए। तहसील कार्यालय में भूमि संबंधी दस्तावेज का मुआयना के लिए शुल्क निर्धारित कर दस्तावेज दिखाया जाए। गैमजरुआ भूमि का जो लगान चल रहा है उस भूमि को ऑनलाइन किया जाए, सूखा राहत के लिए तत्काल व्यवस्था किया जाए, सभी पंचायतों में पैक्सों का पुनर्गठन किया जाए व बिशुनपुरा में नोडल पैक्स का स्थापना किया जाए, बिशुनपुरा प्रखंड में शीतगृह का निर्माण कराया जाए और पीएम किसान लाभुकों को केसीसी लोन दिया जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।
Advertisement






Users Today : 30
Total Users : 348841
Views Today : 47
Total views : 501800