भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर में 8 वीं बोर्ड परीक्षा के समापन के बाद मूल्यांकन कार्य बीईईओ राकेश कुमार की देखरेख में प्रारंभ कर दिया गया है।भवनाथपुर प्रखंड के 22 विद्यालय के 1650 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसका मूल्यांकन कार्य भवनाथपुर के हाई स्कूल में किया जा रहा है। जिसके लिए विषयवार शिक्षकों को लगाया गया है। बीईईओ राकेश कुमार ने बताया कि उच्च पदाधिकारी के निर्देश पर बीआरसी स्तर पर मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है, ताकि बच्चों का जैक के द्वारा परीक्षाफल घोषित किया जा सके। मूल्यांकन के लिए विषयवार शिक्षकों को लगाया गया है। जिससे समय से मूल्यांकन किया जा सके। मनोज कुमार, कमलेश कुमार पाठक, उमेश कुमार, वसंत कुमार चौबे, प्रियंका रानी सहित कई शिक्षक मूल्यांकन कार्य में लगे हुए है।
Advertisement