श्री बंशीधर नगर। नगर उंटारी में मोहर्रम इंतजामिया कमिटी के चुनाव को लेकर कर्बला मैदान में मुस्लिम धर्मावलंबियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद शकील अहमद उर्फ गुल्लू हाशमी ने किया। इस दौरान खुर्शीद खान को मुहर्रम इंतजामिया कमिटी का सदर बनाया गया। वही डॉ शेर मोहम्मद खान व तौबाव खान को सेक्रेटरी के अलावे फुलटुन खान को खंजाची, मंसूर खान और फिरोज खान को नायाब सदर और महमूद आलम को सरपरस्त बनाया गया। साथ ही 21 लोगो को सदस्य मनोनीत किया गया।
इस दौरान मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण व बेहतर तरीके से निकालने का निर्णय लिया गया। मुहर्रम इंतजामया कमिटी के सदर खुर्शीद खान ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। नाइस टेलर के प्रोपराइटर बाबू ने बेहतरीन ताजिया बनाने वालों तीन लोगों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। अंजुमन कमिटी के सदर तौहिद खान ने मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से मुहर्रम नही मनाया गया है। उन्होंने इस वर्ष मुहर्रम शांति पूर्वक और अनुशासन में रह कर मनाने की बातें कही। मौके पर सरपरस्त शमीम खान, निगरानी कमेटी के अमिर तस्लीम खान, नायब सदर तौकीर आलम, अजूबा खान, आजाद खान, हैदर खान, इस्लाम खलीफा, कादिर खान, वाजुदीन खान, मेराजुद्दीन खान, अजहरुल खान, आजाद आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement