खरौंधी/भवनाथपुर। खरौंधी थाना क्षेत्र के चौरिया गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक जदुनंदन चौधरी का पुत्र धर्मेंद्र पटेल है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र गांव का लाइन खराब होने के बाद ट्रांसफर के पास बनाने गया था। इसी दौरान किसी कारण से 11 हजार वोल्ट के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मृतक के परिजन से मिलकर सांत्वना दे रहे है।
Advertisement