भवनाथपुर(गढ़वा)। सीबीएसइ दसवीं बोर्ड परीक्षा में भवनाथपुर टाउनशिप सेल डीएवी विद्यालय का परिणाम 98.6 प्रतिशत रहा है। विद्यालय के छात्र स्वपनिल द्विवेदी ने 98.9% अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है।
वही कुमारी आकृति 98.49% लाकर दूसरा, सार्थक जयसवाल 94.4% अंक लाकर तीसरा, कोमल कुमारी 93.6% अंक लाकर चौथा, अर्श 92.6% अंक लाकर पांचवा, नंदन कुमार सिंह 91% अंक लाकर छठा, उत्कर्ष कुमार 90.6% अंक लेकर सातवां, सत्या कुमारी 88.8% अंक लाकर आठवां, पंकज कुमार 86.8%अंक लाकर नौंवा और आकर्षण कुमार 86% अंक लाकर स्कूल में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष दसवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 144 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 142 छात्र-छात्राएं पास हुए वही 2 छात्रों का कंपार्टमेंट लग गया। विद्यालय के प्राचार्य राकेश सिन्हा ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है l